श्री गणेशाय नमः
प्रिय मित्रो ,
जैसा की पहले ब्लॉग में अवगत कराया गया था , मुझे प्राप्त इ-मेल के आधार पर मेल द्वारा एक कोड नंबर निर्गत किया जाएगा जिस के आधार पर ३ पूछे हुए प्रश्नों के उत्तर और समस्या का निदान बताया जाएगा ! यह इस लिए किया जा रहा है जिससे प्रश्न कर्ता की गोपनीयता बनी रहे !
अबतक प्राप्त इ-मेलों को उनका कोड ALLOT किया जा चुका है और उनको इ मेल द्वारा उनका कोड नंबर बताया जा चुका है ! वरीयता के आधार पर समस्याओं का निदान दिया जाएगा --
कोड नंबर 001
DEAR MADAM,
I SEEN YOUR HOROSCOPE , AS U ASKED ANSWERS AS FOLLOWS ,
YOUR LAGNA IS TULA , RAASHI IS MAKAR , CURRENT VIMSHOTTARI MAHA DASA IS JUPTER KETU TILL 20-10-2010 AND YOGINI DASA IS SANKATA BHRAMARI TILL 18-09-10 .
1. GURU IS LORD OF 6TH AND 12TH SO THIS IS MALIFIC , IN CURRENT DASA PLS NOT ARGUMENT WITH HIGHIER BOSSES . MAY THAT WILL HARMFUL 2 YOU.
( GURU KA UPAY KARO --UPAY MAIL KAR DIYA GAYA HAI )
2. MARRIED LIFE IS FANTASTIC ENJOY IT , LOVE IT .
3. AT PRESENT U R IN GOOD POSITION ( I THINK MY BE IN EDUCATION INDUSTRY ) IN FIRST WEEK OF NOV 10 , YOU HAVE TO PREPARE UR SELF FOR MORE IMPORTANT POSITION IN UR INSTITUTE .
FOR SPIRITULITY DO DAILY GAYATRI MANTRA MIN 3 MAALAS AND 15 MIN DHYAN .
ALL THE BEST
SWAMI ANANT CHAITANYA
CODE NO 002
प्रिय मित्र ,
आप की कुंडली देखी , मेल में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर निम्नानुसार है ,
१. DIAMOND का व्यापार करने के स्थान पर आप मोती का एक्सपोर्ट इम्पोर्ट अथवा उसका व्यवसाय करे तो ठीक रहेगा .
२ शादी के कई योग निकल चुके है नजदीक में फरवरी २०११ में एक योग है उस में काफी संभावना है विवाह की . आप की पत्नी कुछ उग्र स्वाभाव की होगी जबकि आप कुछ रंगीन मिजाज के है अतः थोडा ADJUSTMENT करने की जरूरत पड़ेगी .
३ आप के लिए अपना इंडिया ही ठीक रहेगा , विदेश उतना अच्छा नहीं होगा व्यवसाय के लिए !
अस्तु , इसके अलावा कुछ और बाते भी बताना चाहते है ...आप भूल से भी लैंड या हाउस प्रोपर्टी सेल में न पड़े क्यों की उस में बड़ी हानि संभव है . सूर्य पिता के प्यार से बंचित अथवा उनसे अनबन दिखा रहा है . ८ वे चन्द्र आप को चिंताग्रस्त बनता है . गुरु का उपाय करे .
आपका अपना
स्वामी अनंत चैतन्य
CODE NO 003
DEAR FRIEND ,
I HAVE SEEN UR CHART , READING OF UR QUESTION ARE AS FOLLOWS ,
YOUR LANGNA IS LEO , AND MOON RAASHI IS KARK , PRESENT MAHADASA VEN - VEN - SATERN STARTED SINCE 27 JAN 2010 UP TO 08-08-2010 , THIS DASA IS VERY FAVOURABLE FOR UR CARRIER POINT OF VIEW .
BEFORE 8th AUG 2010 , U SURELY GET A GOOD CHANCE FOR A GOOD JOB .
ALL THE BEST
SWAMI ANANT CHAITANYA
कोड नंबर 004
प्रिय मित्र
आप की कुंडली देखी . पूछी गयी बातों का उत्तर क्रमानुसार निम्न है ,
आप का लग्न कुम्भ है , राशि धनु है . वर्तमान की दशा सूर्य - गुरु -सूर्य की दिनांक १३ जुलाई १० से शुरू हुयी है .
१. आप में अपना व्यवसाय करने के गुण ज्यादा है , नौकरी करने के अपेक्षा . हां इस बात का ध्यान रहे partnership में व्यवसाय आप के लिए ठीक नहीं है .
२. विवाह का अभी प्रबल योग है , नवम्बर १० से पूर्व कोई बात बन जानी चाहिए .
३. यह आप के मन का ही बनाया हुआ भ्रम है , की आप के ऊपर कोई बड़ा संकट है . आप अपने विचारों में बदलाव लाये .
वर्तमान दशा का बहुत अच्छा परिणाम पाने के लिए सूर्य उपासना करे , जिसमे नित्य सूर्य को अर्घ्दान दे ( जल देना ) , गायत्री मंत्र का कम से कम ३ माला का जप करे , और सूर्य स्तवन का नियमित पाठ करे . लाभ प्रद रहेगा .
स्वामी अनंत चैतन्य
CODE NO 005
Dear Friend ,
I have seen your horoscope , you have not asked any specific question , general prediction are given below ,
Your lagna is Dhanu , Moon rashi is Vrischik . Current dasa is venus-ketu started from 22-11-2009 and up to 22-01-2011 .
Moon is debilitate so you thing useless and very much . for this remedy do fasting in every poornima and drink water in silver glass.
Venus ketu giving skin problems .specially in mercury dasa so be careful for beuty point of view .
from 22-01-2011 u will be better positing in life . if u want any specific answer please mail us
all the best,
swami anant chaitanya
कोड नम्बर 006
प्रिय मित्र ,
आप की कुंडली देखी , मेल द्वारा पूछी गयी बाते निम्नानुसार है ,
आप का लग्न तुला , और चन्द्र राशि वृश्चिक है , आप की कुंडली में चन्द्र और गुरु दोनों ही नीच राशी में है , आप का मन , चित्त अशांत रहता है , धनाभाव बना ही रहता है , अभी आप की केतु महादशा में गुरु की अंतर दशा है , कृपया अच्छे लोगो की ही संगति में रहे , आप के किसी भाई को इस समय में कोई परेशानी हो सकती है . ऋण के लेन देन में सतर्कता बरते . teaching sector में या इस से related जॉब मिलने की पूरी सम्भावना है .
वर्तमान समय में आप गणपति की पूजा करे लाभ होगा .
स्वामी अनंत चैतन्य
कोड नम्बर ००७
प्रिय आत्मन ,
सर्व प्रथम आप को प्रणाम , आप की जन्म भूमि को प्रणाम , आप ने भारत भूमि की अत्यंत पावन भूमि पर जन्म लिया , अवश्य ही आप के पुण्यो का फल है .
आप की कुंडली देखी , विवरण निम्नवत है .,
आप का लग्न धनु , राशी कर्क है , वर्तमान महा दशा केतु की है और अंतर दशा भी केतु की . गुरु केतु का योग और रही की दृष्टी गुरु चांडाल योग बना रहा है , आप इस समय अपने आचरण खान पान , वाणी , विचारो और संगति के प्रति सजग रहे , भटकाव हो सकता है . विदेश यात्रा का योग sept १० में बन रहा है , जो अस्थायी प्रतीत होता है , हाँ may २०१३ में एक स्थायी यात्रा जिसमे लम्बा प्रवास प्रतीत हो रहा है .
वर्तमान दशा में आप गणेश जी की पूजा करे और प्रति चतुर्थी को व्रत करे , अच्छा होगा.
शुभ कामनाये
स्वामी अनंत चैतन्य