Monday, July 19, 2010

निवेदन


श्री गणेशाय नमः
श्री सदगुरु चरण कमलेभ्यो नमः

जो सुमिरत सिधि होई   गन नायक करिबर  बदन   
करहु अनुग्रह सोई         बुद्धि राशि सुभ गुण सदन  


मेरे प्रिय मित्रो ,

                     पिछले कई वर्षो से मेरी  रूचि एवं रुझान  ज्योतिष और वास्तु  विज्ञान की ओर है ! इस बीच मैंने कई विषयो को लेकर शोध परक कार्य भी किये ! लेकिन उनको मै कलम बद्ध नहीं कर सका ! इधर इश्वर की कुछ प्रेरणा हुयी या कहे कुछ कुछ अज्ञात से संकेत आये की क्यों न इस पर कुछ कार्य किया जाए ! वस्तुतः मै कोई PROFESSIONAL ASTROLOGER  नहीं हूँ , न ही मेरी इच्छा है ! इश्वर प्रदत्त ऊर्जा को समाज में ही लगाना चाहता हूँ !
                 कभी कभी याहू चाट में astrology room  में चला जाता हूँ लेकिन वह अनुभव किया की मेरे लिए वह जगह ज्यादा काम को नहीं है क्यों की वहा भांति  भांति के लोग मिलते है जो न तो astrology  में interested है , कुछ को है भी तो शायद उन्हें अच्छी advise नहीं मिलती !
                  अतः मैंने विचार किया है क्यों न एक ब्लॉग साईट पर ASTROLOGY  और वास्तु शास्त्र पर उचित और फ्री में COUNSELLING  दी जाए !

                   यह कार्य निम्न PATTERN  पर किया जाना प्रस्तावित है  ,

१. गोपनीयता हेतु नाम पता और डिटेल ब्लॉग साईट पर नहीं दिखाया जाएगा . इसके लिए एक कोड उपलब्ध करा     दिया जाएगा . कोड के आधार पर COUNSELLING / ADVICE  दी जाएगी , जो इसी ब्लागस्पाट पर पोस्ट की जायेगी !

२ इ-मेल द्वारा      -NAME , PLACE OF BIRTH , DATE , TIME  मुझे उपलब्ध कराया जाएगा मेरा इ-मेल ADDRESS है --    skm100@gmail.com      

३. केवल ३ प्रश्नों के उत्तर दिए जायेगे और उसका निदान भी बताया जाएगा  !

४. निदान आप द्वारा स्वयं करने होंगे या किसी से कराने होंगे , मेरे द्वारा करना बिलकुल संभव नहीं होगा !

५ हां विशेष परिस्थितियों  में केवल इश्वर से प्रार्थना की जा सकती है वह भी free of cost .

बस इतना ही

आपका अपना आत्मीय
स्वामी अनंत चैतन्य
लखनऊ
इ-मेल - skm100@gmail.com







1 comment: